लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- नाला बंद हो जाने से सिंधौना गांव में खेतों और फसलों में भरे बरसाती पानी के निकास के मामले में काफी गहमागहमी रही। किसानों ने पानी निकासी वाले नाले पर अवैध कब्जे की बात कहते हुए इस न खुलवाए जाने पर जलसमाधि लेने की घोषणा की थी। राजस्व और पुलिस विभाग की टीम जेसीबी लेकर नाला खुदवाने पहुंची तो प्रधान समेत कई लोगों ने सेक्टर रोड पर नाला खोदने का विरोध करते हुए नाले से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। हालांकि वहां नाला खोद दिया गया। सिंधौना गांव के खेतों में पानी भरने से काफी समय से नुकसान उठा रहे किसानों ने अफसरों से कई बार शिकायत के बावजूद कोई हल न निकलने पर फसलों में भरे पानी में कपड़े उतारकर खड़े होकर प्रदर्शन किया था। उनका कहना था कि खेतों में आने वाला यह पानी पास के नाले में होकर जौरहा नाले में गिर जाता था। इसे गांव के...