बक्सर, अक्टूबर 9 -- ब्रह्मपुर। नगर पंचायत के शिव मंदिर रोड के चौड़ीकरण के साथ ही दोनों किनारे नाला का निर्माण कराया जा रहा है। यह कार्य अभी पूरे जोर-शोर से हो रहा है, जिसमें दो जेसीबी मशीन लगी हुई है। विभागीय अभियंता भी लगातार स्थल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे हैं। वहीं लोगों में भी इस कार्य को लेकर काफी उत्सुकता भी देखी जा रही है। जेसीबी से हो सड़क खुदाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ भीड़ लग जा रही है। विभाग का मानना है सड़क के दोनों किनारे नाला निर्माण होने से जल जमाव की समस्या दूर हो जाएगी। वही चौड़ीकरण होने से जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...