महाराजगंज, दिसम्बर 29 -- महराजगंज, निज संवाददाता। पडरौना से पीलीभीत को जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 730 एस. को नगर के मुख्य चौराहा से नेपाल बार्डर ठूठीबारी जोड़ने के लिए सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शहर में शुरू हो गया है। बीच सड़क से एक तरफ छह मीटर की दूरी पर ही नाला निर्माण की मार्किंग के बाद जिस तरह निर्माण कार्य हो रहा है, उससे यह व्यस्त सड़क पहले की तुलना में सिकुड़ता दिख रहा है। लोगों का कहना है कि हाइवे चौड़ीकरण का मानक कम होने के बाद उसके डिजाइन पर भी ध्यान दिया जाना जरूरी है। एनएच को बीच सड़क में गोरखपुर मार्ग की तरह डिवाइडर या नाला को सड़क के ऊंचाई तक अंडरग्राउंड बनाकर सर्विस सड़क नहीं बनाया गया तो भविष्य में शहर के इस सबसे व्यस्त मार्ग को मुरब्बा गली बनने में देर नहीं लगेगी। व्यापारियों के कड़े विरोध के बाद शासन/प्रशासन ने शहर में...