मधेपुरा, दिसम्बर 11 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के मेन रोड में पूर्णिया गोला के पास आधा- अधूरा नाला निर्माण के बाद करीब एक पखवाड़े से काम बंद रहने के कारण स्थानीय लोगों और व्यवसाइयों में आक्रोश पनपने लगा है। घरों और दुकानों के आग नाला खोद कर छोड़ दिए जाने से लोगों के लिए आवाजाही मुश्किल हो गया है। आवाजाही के दौरान लोगों को हादसा होने की आशंका बनी रहती है। निर्माण कार्य शुरू नहीं कराए जाने के कारण स्थानीय लोगों में कार्यदायी संस्था के प्रति आक्रोश व्याप्त है। दुकानदारी प्रभावित होने के कारण लोग अंदरखाने आंदोलन की योजना बनाने लगे हैं। मालूम हो कि बुडको द्वारा 73 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा नाला शहर के लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। मेन रोड किनारे पूरबी साइड से नाला निर्माण कार्य शुरू किया गया, लेकिन स्थल पर तकनीकी अधिका...