बिहारशरीफ, मई 29 -- नाला निर्माण व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण में लाएं तेजी, समय पर करें पूरा नगर आयुक्त ने किया स्थल निरीक्षण, मानसून के पहले नाला निर्माण पूरा करने को कहा संवेदक को कहा, हर हाल में समय सीमा में होना चाहिए निर्माण फोटो : नगर आयुक्त : बिहारशरीफ कुशवाहा धर्मशाला के पास निर्माणाधीन नाला का निरीक्षण करते नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर में स्वच्छता को लेकर कई बड़ी योजनाओं पर युद्धस्तर पर निर्माण काम चल रहा है। खासकर कुशवाहा धर्मशाला से मोगलकुआं तक शहर का सबसे बड़ा और मुख्य नाला बनाया जा रहा है। इससे शहर के आसपास के मोहल्लों से निकलने वाला गंदा पानी को बाहर निकाला जाएगा। नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने वहां चले रहे नाला निर्माण व मिरदाद में बन रहे सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। ...