बहराइच, नवम्बर 17 -- नानपारा। नगर के इमामगंज चौराहा से शिवपुर चौराहा तक नगर पालिका परिषद की ओर से नाले का निर्माण कराया जा रहा है। जलनिकासी बंद कर देने की वजह से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे व्यापारी व ग्राहक परेशान हैं। आपको बता दें कि मुख्य बाजार में नगर के 60% छोटे एवं बड़े व्यापारियों की दुकानें हैं। चौक बाजार व्यापारी रितेश धर्मेंद्र, अजय, विनोद ने बताया कि लगभग चार दिनों से सड़क पर पानी भरा है। बदबू से दुकान खोलने में समस्या होती है। ग्राहक भी नहीं आ रहे हैं। इसके साथ ही संक्रामक रोग फैलने का खतरा बन गया है। अधिशाषी अधिकारी रंग बहादुर सिंह ने बताया कि कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये जाएंगे। जलनिकासी की व्यवस्था सुधारी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...