उन्नाव, जनवरी 30 -- उन्नाव, संवाददाता। तिकुनिया चौराहे से एसपी ऑफिस कार्यालय जाने वाली सड़क किनारे नाले के निर्माण में लेटलतीफी से आए दिन जाम की समस्या बन रही है। इस कारण राहगीरों और एसपी से मिलने आए फरियादियों को अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है। इस कारण लोग खासे परेशान हैं। हालांकि, पीडब्ल्यूडी के अफसरों का कहना है कि क्रासर टूटने की वजह से जलभराव की समस्या थी। इसलिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय की दीवार से सटकर 15 मीटर नया नाला बनाया गया है। कार्यदाई संस्था को जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कहा गया है। असल में शहर के वीआईपी क्षेत्र सिविल लाइंस में पुलिस लाइन रोड, एसपी कार्यालय तिराहे, कचहरी रोड और हरदोई रोड पर पीडब्ल्यूडी कार्यालय तक हल्की बारिश में ही घुटनों तक जलभराव हो जाता है। वर्षों पुरानी जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सिंचाई विभा...