गोरखपुर, जनवरी 21 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता गोरखनाथ थाने से हुमायूंपुर चौराहे तक पीडब्ल्यूडी द्वारा कराए जा रहे नाला निर्माण कार्य ने स्थानीय नागरिकों की दिक्कतों को बढ़ा दिया है। जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण दिग्विजय नगर कॉलोनी और जनप्रिय विहार कॉलोनी रोड जैसे प्रमुख इलाकों में गंभीर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। दिग्विजयनगर वार्ड के पार्षद ऋषि मोहन वर्मा ने इस समस्या पर गहरा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य की धीमी गति और तकनीकी खामियों के चलते मोहल्लों का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है, जिससे सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है। पार्षद का दावा है कि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता को पूर्व में भी कई बार सूचित किया जा चुका है, लेकिन ठोस समाधान अब तक नहीं निकला। मंगलवार को सुबह जलभरा...