झांसी, जनवरी 30 -- झांसी,संवाददाता शहरी क्षेत्र के वार्डों में बारिश में जलभराव की समस्या को लेकर नाला निर्माण कार्य में रेलवे रोड़ा अटका रहा है। वार्ड नम्बर 12 एवं 35 के ताज कम्पाउण्ड में हर बारिश में जलभराव से जूझ रहे वार्डवासियों की समस्या को देख नगर आयुक्त ने नगर निर्माण की पहल की है। रेल परिक्षेत्र होने के कारण नगर आयुक्त सत्यप्रकाश ने इस सम्बंध में डीआरएम से वार्ता की, सहमति मिलने पर काम शुरू कराया, लेकिन एक बार फिर रेलवे ने रोड़ा अटकाने से ठेकेदार ने काम करने से हाथ खड़े कर दिए। इधर मामले की जानकारी होने पर नगर आयुक्त ने अफसरों से वार्ता कर काम में सहयोग की अपेक्षा जताई है। बारिश के मौसम में जल निकासी की व्यवस्था दुरस्त न होने पर रेलवे वर्कशॉप के पास वार्ड नम्बर 12 में जलभराव होता है। वहीं वार्ड नम्बर 35 ताज कम्पाउण्ड में भी हालात कुछ...