शामली, जनवरी 20 -- नगर पालिका परिषद शामली द्वारा शहर को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने एवं सौंदर्यीकरण व विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से एसटी तिराहे से कुडाना मोड़ की ओर नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मंगलवार को चेयरमैन अरविंद संगल ने उक्त नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाला निर्माण में सरिया की मात्रा मानक से कम पाई गई, जिस पर चेयरमैन ने संबंधित ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्माण कार्य में मानक के अनुसार सरिया प्रयोग करने के निर्देश दिए। बताया कि शामली नगर में जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, जिससे रेलपार क्षेत्र, पंजाबी कॉलोनी, कांबोज कॉलोनी, एसटी तिराहा तथा कुडाना मोड़ से सटी कॉलोनियों के निवासियों को भारी परेशानी होती है। नाला निर्माण पूर्ण होने के बाद बारिश का पानी कॉलोनियों में प्रवे...