लखीमपुरखीरी, फरवरी 3 -- मितौली। ग्राम पंचायत खुडे़हरा के आलपुर में इन दिनों जिला पंचायत की ओर से एक नाले का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें कुछ लोग बाधा बन रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीएम से की है। डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया है कि वर्षों से वह लोग जल निकासी की समस्या से जूझ रहे हैं। घरों का गंदा पानी पास में ही जमा हो रहा है। जिससे बीमारियां फैलती है। दिक्कतों का ख्याल रखते हुए जिला पंचायत की ओर से जनहित में बंधा के मकान के पास से पेना तालाब तक करीब 200 मीटर लम्बे नाले का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें गांव की कुछ लोग बाधा डाल रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही जगदीश, रामसिंह व रवि ने सड़क की पटरी को अवैध रूप से जोतकर खेत में मिला लिया है। इससे जहां नाला निर्माण में बाधा आ रही है। वहीं आवागमन में भी द...