छपरा, नवम्बर 16 -- जल जमाव व अतिक्रमण को लेकर बैठक आयोजित छपरा, एक संवाददाता। शहर से सटे प्रभुनाथ नगर शिव मंदिर परिसर में जल जमाव और अतिक्रमण को लेकर स्थानीय लोगों की एक बैठक रविवार को हुई। अध्यक्षता अजय सिंह व डॉ पार्थ सारथी गौतम ने संयुक्त तौर पर की। बैठक में वेटरन फोरम के अध्यक्ष डॉ बीएमपी सिंह ने नाला निर्माण में बरती जा रही कोताही पर असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि जगदम कॉलेज से लेकर सांढ़ा ढ़ाला मेन रोड तक नाला निर्माणाधीन है। वहीं बैठक में उपस्थित लोगों ने नाला की चौड़ाई कम होने पर खेद जताया और कहा कि भोला भंडार से उत्तर की तरफ 60 फीट सड़क अतिक्रमण का शिकार हो गयी है। इसके दोनों तरफ डेढ़ मीटर नाला का निर्माण किए जाने से प्रभु नाथ नगर, शक्ति नगर उमा नगर के लोगों को जल जमाव से निजात मिल पाएगी। कई लोगों ने कहा कि कामता सखी मठ व शक्ति नगर के ...