संभल, मई 7 -- प्रशासन ने मोहल्ला शक्तिनगर नाला निर्माण में विवाद और अनियमितताओं को लेकर दूसरे दिन भी जांच की। मंगलवार शाम फिर डिप्टी कलेक्टर और क्षेत्राधिकारी ने नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर नाला निर्माण का निरीक्षण किया। वहीं चिन्हित किए गए अतिक्रमण न हटने पर नाराजगी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान उनकी मोहल्ले के कई लोगों से नोकझोंक भी हुई। जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार से मोहल्ला शक्तिनगर नाला निर्माण की जांच शुरू कर दी। सोमवार को एसडीएम निधि पटेल, डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा नगरपालिका और राजस्व विभाग की टीम के साथ जांच को पहुंचे थे। उधर मंगलवार की शाम को डिप्टी कलेक्टर और सीओ अनुज चौधरी ने नाला निर्माण की दोबारा से गहन जांच की। जांच के दौरान डिप्टी कलेक्टर ने पाया कि पूर्व में लगाए गए निशानों से हटकर कई स्थानों पर...