देवरिया, मई 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के सीसी रोड पर नाला निर्माण लिए प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में अब और तेजी आ गई है। निर्माण में अवरोध बनने वाले कतरारी मोड़ से हनुमान मंदिर तक करीब 125 पक्के निर्माण व मकानों को चिन्हित कर तोड़ने के लिए लाल निशान लगा दिया गया है। इन सभी भवन स्वामियों को नोटिस देने की कार्रवाई भी की जा रही है। लाल निशान लगने के बाद से अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कराने वालों में खलबली मच गई, कुछ भवन स्वामी निर्माण को तोड़ने के लिए अपने भवन भी खाली कर रहे हैं। शहर से जल निकासी के लिए जल निगम नगरीय देवरिया द्वारा सीसीरोड पर कतरारी मोड़ से हनुमान मंदिर तक नाले का निर्माण कराया जा रहा है। जिसे बरसात के पहले ही पूरा करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। पुराने नाले के किनारे अतिक्रमण कर पक्का निर्मा...