संतकबीरनगर, अप्रैल 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा नगर पंचायत के गौरीराई वार्ड में बनाए जा रहे नाले में धांधली की जा रही है। उसके गुणवत्ता को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। नगर पंचायत में तैनात जेई को भी नाला निर्माण की जानकारी भी नहीं है। ऐसे में वह नाले के गुणवत्ता की जांच कैसे करें। नगर पंचायत धर्मसिंहवा के गौरीराई वार्ड में कब्रिस्तान से लेकर सेवाइचपार मार्ग को बड़े नाले से जोड़ने के लिए पक्का नाला का निर्माण कार्य किया जा रहा है। अभी तक 530 मीटर का बजट आया हुआ है जिस पर ठेकेदार लगभग एक माह से काम कर रहे हैं। कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक सबसे ज्यादा गड़बड़ी नीचे बुनियाद की गिट्टी व ढलाई में कमी की जा रही है। अब तक...