फतेहपुर, मई 6 -- धाता। नाला निर्माण के दौरान पाइप लाइन फट जाने के कारण नगर वासियों के सामने पेयजल संकट के साथ ही आवागमन की समस्या मुंह बाए खड़ी हैं। करीब 20 दिन से पाइप लाइन फट जाने के कारण नगर वासियों के घरों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। वहीं गड्ढो में तब्दील मार्ग में होने वाले जलभराव के कारण आवागमन में भी काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। इसके बावजूद दो विभागों के फेर में फंसी पाइप लाइन को दुरुस्त नहीं करवाया जा रहा। लोक निर्माण विभाग द्वारा नगर पंचायत में नाला का निर्माण कराया जा रहा है। नाला निर्माण के दौरान करीब बीस दिन पूर्व नगर वासियों को पेयजल की आपूर्ति के लिए लगाई गई अंडरग्राउंड पाइप लाइन फट जाने के कारण पानी आपूर्ति के समय हजारो लीटर पीने योग्य पानी बर्बाद होकर मार्ग के गड्ढो में भर रहा है। नगर का मुख्य मार्ग होने के कारण...