बस्ती, अप्रैल 9 -- बस्ती। बड़ेवन-कंपनीबाग फोरलेन के निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। सड़क खुदाई में जलापूर्ति पाइप तोड़ दे रहे। इससे लाखों लीटर पानी बर्बाद हो जा रहा है। कंपनीबाग पुलिस बूथ के सामने ह्यूम पाइप डालने के नाम पर की गई खुदाई में मुख्य जलापूर्ति पाइपलाइन तोड़ दी गई। इससे लाखों लीटर पेयजल नाले में बह गया। आए दिन पाइन तोड़ देने की घटना सामने आ रही है, लीकेज से भी परेशानी है। वहीं सोमवार रात में खुदाई के दौरान जेसीबी ने पुरानी जलापूर्ति की मुख्य पाइपलाइन तोड़ दी गई। सुबह जब जलापूर्ति सप्लाई शुरू हुई तो नलकूप से भी तेज बहाव से पानी बहने लगा। यह देख लोग आश्चर्य में पड़ गए। जब तक सप्लाई थी, अनवरत पानी बहता गया। वहीं दोपहर में पानी कम होने पर गड्ढे से पानी निकालना शुरू किए। कर्मी दिनभर लगे रहे। जलकल की जेई अर्चना कुमारी ने बताया क...