बागपत, फरवरी 11 -- ग्राम पंचायत सुल्तानपुर हटाना में नाले के निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत पर डीपीआरओ अरुण अत्री ने ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस जारी किया है। सचिव को तीन दिन के भीतर अभिलेखों सहित उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। डीपीआरओ द्वारा दिए गए नोटिस के अनुसार ग्रामवासियों सचिन कुमार, रामपाल आदि ने शिकायत दर्ज कराई थी कि गाँव के मुख्य नाले के निर्माण में खराब व कमजोर ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस पर अधिकारी ने 21 जनवरी को सचिव को समस्त अभिलेखों के साथ कार्यालय में तलब किया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। इसे शासकीय कार्यों में लापरवाही मानते हुए डीपीआरओ ने सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...