मुजफ्फर नगर, मई 7 -- मीरापुर। मीरापुर में पड़ाव चौक से रसूलपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र तक प्रस्तावित सड़क निर्माण से पूर्व दोनों तरफ नाले का निर्माण किया जा रहा है। कुछ नागरिकों द्वारा नाला निर्माण मानकों के अनुसार नहीं किए जाने की शिकायत विधायक मिथलेश पाल से की थी जिसके चलते विधायक मिथलेश पाल ने मीरापुर पहुंचकर नाला निर्माण का निरीक्षण किया। विधायक ने नव निर्मित नाले की पैमाईश कराकर नाले की गहराई व चौड़ाई कम बताते हुए पैमाईश बढ़ाकर तथा नाले पर किये गए अतिक्रमण को ध्वस्त कराकर दोबारा से नाला बनवाने के निर्देश दिए। मीरापुर में पड़ाव चौक से सैनी भट्टा तिराहे की तरफ जाने वाले रास्ते पर पिछले कई वर्षों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। नागरिकों ने जनप्रतिनिधियों से समस्या के निस्ताण की मांग की थी। जिसके चलते यहाँ सड़क व नाला निर्माण का कार्य शुरू हुआ था...