बाराबंकी, मार्च 9 -- रामनगर। क्षेत्र के बरुआ बहावपुर व बेरिया में जिला पंचायत से घटिया नाला का निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने गुणवत्ता को लेकर प्रश्न खड़ा कर अधिकारियों से जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि कंक्रीट नाला निर्माण के दौरान नीचे बेड बहुत कमजोर बनाई जा रही है। गिट्टी, मौरंग, सीमेंट का कम मिश्रण डाला जा रहा है जिससे पानी भरने व बहने पर नीचे की तलहती मजबूत नहीं रहेगी। इसी तरह निर्धारित मानक अनुसार सरिया के जाल का उपयोग नहीं हो रहा है। व बन रही साइड कंक्रीट दीवारों में भी गिट्टी व मौरंग सीमेंट कम डाली जा रही है जिससे नाला की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।पानी की निकासी होगी या उसमें भरा ही रहेगा इस गंभीर बिषय पर इंजीनियर भी आकर मौका नहीं देख रहे। ग्रामीणों ने दोनो नाला गुणवत्ता युक्त बनाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...