मधेपुरा, नवम्बर 24 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। शहर में हो रहे ड्रेनेज निर्माण में मानकों की अनदेखी का मुद्दा दो दिनों से गरम हो गया है। विधायक प्रो. चंद्रशेखर दो दिनों से शहर में बनाए जा रहे ड्रेनेज की गुणवता को परख रहे हैं। ड्रेनेज में उतर कर निर्माण कार्य की गुणता को देखने के बाद वे बेहद आक्रोशित दिख रहे हैं। ड्रेनेज निर्माण में गुणवता की भारी अनदेखी करने का आरोप लगा रहे। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज निर्माण में मानकों की अनदेखी किसी सूरत में सहन नहीं की जाएगी। मालूम हो कि शहर में पानी निकासी की पुख्ता व्यवस्था करने के उद्देश्य से शहर में 72 करोड़ रुपये की लागत से ड्रेनेज का निर्माण कार्य किया जा रहा है। बुडको के द्वारा नाले का निर्माण किया जा रहा है। नाला निर्माण की गुणवता को लेकर समय - समय पर सवाल खड़े किए जाते रहे हैं। निर्माण कार्य म...