फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 8 -- फर्रुखाबाद। नरकसा से जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर तक बगैर नाला के दस फिट की सड़क बनाएं जाने से स्थानीय लोग शनिवार को बिफर गए। स्थानीय लोगों ने जिला पंचायत के खिलाफ गुस्सा जाहित करते हुए नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि दस फिट सड़क तो बनाई जा रही है वह भी बगैर नाले के। ऐसे में 22 लाख रुपये की लागत बेकार चली जाएगी। नरकसा से जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर खानपुर तक के लिए 500 मीटर तक की सड़क स्वीकृत की गयी है। इस पर काम भी शुरू करा दिया गया है। सड़क की चौड़ाई मौके पर 40 फिट होने के बाद भी सिर्फ दस फिट की तरफ बनायें जाने से पहले भी लोग नाराज थे। लोगों को जानकारी हुयी कि सिर्फ दस फिट की सड़क ही बनायी जा रही है इस पर स्थानीय लोग बिफर गये । लोगों ने हंगामा किया। स्थानीय लोगों का कहना था कि जब सड़क ही बनवानी थी तो पहले नाला बनवाया...