भागलपुर, जून 30 -- विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला प्रारंभ होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गया है। लेकिन कांवरिया के चलने का मुख्य मार्ग अपर रोड में नाला निर्माण के दूसरे साइड का काम पूरा श्रावणी मेला प्रारंभ होने तक हो पाएगा या नहीं, इसका लोगों के बीच संशय बना हुआ है। काम की गति काफी सुस्त है। अपर रोड में मेला को लेकर श्रावणी मेला से जुड़े व्यवसायी अपना सामान मंगाने को लेकर काफी चिंतित और परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने अविलंब काम की गति तेज करते हुए मेला उद्घाटन के पूर्व अपर रोड के दोनों साइड नाला निर्माण का कार्य पूर्ण कराने की मांग की है। ताकि व्यवसायियों सहित कांवरियों को कोई परेशानी न हो। दिलगौरी और प्रखंड गेट के बीच, थाना रोड में भी नाला निर्माण का कार्य मंद गति से चल रहा है। नाला निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से कांवरियों को परेशानी हो सकत...