मेरठ, दिसम्बर 31 -- दौराला। दिल्ली दून हाईवे पर सकौती में रेलवे अंडरपास के बराबर में बनी सड़क के किनारे होने वाले नाला निर्माण की मांग को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने प्रदर्शन कर रोष जताया है। कहा कि अधिकारियों ने धरने के नाला निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन अब नाला निर्माण से इंकार कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं और व्यापरियों ने प्रदर्शन कर ठेकेदार नरेन्द्र, इंजीनियर सतेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा और दो दिन बाद धरने की चेतावनी दी। प्रदर्शन के दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं और व्यापारी जयकुमार सिरोही, देवेंद्र सिंह, वंश सिरोही, सतीश सिरोही, संतरपाल, अतुल कुमार, कुलदीप, रवि कुमार, विपिन, अनिल आदि ने बताया कि रेलवे अंडरपास निर्माण के दौरान नाला निर्माण की मांग लिए व्यापारियों ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं क...