सीवान, मई 25 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पंचायत के मधवापुर गांव के वार्ड एक में नाला निर्माण कराने को लेकर खोदी गई सडक ग्रामीणों के लिए परेशानी का शबाब बन गया है। लगभग एक माह पूर्व बस्ती के बीचो-बीच बनी संपर्क पीसीसी सड़क पर पंचायत द्वारा गड्डे की खुदाई कि गई थी। खुदाई का कार्य इतना तेजी से हो रहा था कि ग्रामीणों के बीच एक उम्मीद जगी थी कि अब नालियों के पानी से निजात मिल जाएगा। लेकिन निजात कौन कहे अब सड़क पर खोदे गए गड्ढे ही आफत बन गई है। शादी विवाह का समय चल रहा है और गांव में आधा दर्जन लोगों के घरों में शादी विवाह होने वाले हैं। ग्रामीणों की चिंता सताने लगी है कि अब दरवाजे पर बारात कैसे आएगी। लेकिन पंचायत द्वारा सड़क की खुदाई करने के बाद अब तक इस पर निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया जा रहा है। शुक्रवार को बारिश के कारण...