सहारनपुर, जुलाई 9 -- छुटमलपुर मंगलवार को व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने ईओ से मिलकर सहारनपुर रोड पर धीमी गति से बन रहे नाले को लेकर रोष व्यक्त किया। व्यापारियों का आरोप है नाला पिछले एक माह से खुदा हुआ किन्तु अभी तक निर्माण नही हुआ है। व्यापार मण्डल के विकास गुप्ता , शाहिद राणा , रविन्द्र राणा, आलमगीर ,मोहित कंबोज , शक्ति राणा , नूर मोहम्मद, सलीम अहमद , आखलींन अंसारी , महफूज, मुस्तफा ,ऋषिपाल , राजिंदर , रजत , गुल्लू ,अमरनाथ पाहुजा आदि दुकानदार मंगलवार को ईओ कमलकांत से मिले । दुकानदारों से ईओ को बताया कि सहारनपुर रोड पर नाला लगभग पिछले एक महीने से खुदा पड़ा है जिस से बारिश आने पर दुकानों मैं पानी घुस जाता है और दुकानदारों का काफ़ी नुक़सान हो रहा हैं। साथ ही ग्राहकों को भी दुकानों पर सामान लेने आने पर काफी परेशानी होती है। व्यापारियों ने ...