संभल, फरवरी 8 -- मोहल्ला शक्ति नगर में शुक्रवार देर रात नाला निर्माण को लेकर ठेकेदार और अधिवक्ता में नोंकझोंक और मारपीट हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ठेकेदार को पड़कर कोतवाली ले आई। वहीं ठेकेदार ने भी मारपीट करने वाले अधिवक्ता के खिलाफ शिकायत की । इसको लेकर शनिवार को थाना दिवस के दौरान बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और अधिवक्ता काफी संख्या में पहुंच गए । जहाँ शुक्रवार की रात मोहल्ला शक्तिनगर में अधिवक्ता और ठेकेदार में हुई मारपीट को लेकर एसडीएम और सीओ से नोकझोक हो गई। अधिकताओं ने बताया कि प्रशासन की ओर से शक्तिनगर में अतिक्रमण हटाने के बाद नाला निर्माण किया जा रहा है , जिसके दौरान सड़क के आगे से नाला निकाला गया। इसी बात को लेकर एक अधिवक्ता ने ठेकेदार के साथ मारपीट कर दी जबकि ठेकेदार को बताने के बाद भी एसडीएम के खिलाफ टिप्पणी की गई। जिसका वीडिय...