सोनभद्र, सितम्बर 29 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा बाजार के व्यापारियों ने समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ को ज्ञापन सौंप महावीर चौक पर नगर पंचायत द्वारा बनवाये जा रहे नाला निर्माण को अतिक्रमण करार देते हुए उसे बंद करने की मांग की । कहा कि निर्माण के कारण बाजार का व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। नाला निर्माण बाजार का प्रमुख चौराहा संकुचित हो जायेगाl इस नाली की वर्तमान मे कोई जरूरत नहीं है । व्यापारियों मे इससे भारी आक्रोश व्याप्त है l 4-अतिक्रमण कारी अगरनाली निर्माण कराना ही है तो पुरे बाजार मे नई नाली का निर्माण कराया जाये l इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय जन उद्योग ब्यापार संगठन सोनभद्र के जिलाध्यक्ष गोपाल दास गुप्ता,नरेश गर्ग, संजीव मदान, रामचन्द्र गुप्ता, प्रबुद्ध चौबे, घनश्याम गट्टानी,सुनिल पटवा,मंतोष तिवारी, ओमप्रकाश खंडेलव...