लखीमपुरखीरी, जून 23 -- नगर पंचायत खीरी द्वारा मोहल्ला हानिया टोला में मंदिर के सामने नाले के निर्माण को लेकर मोहल्ले वालों ने विरोध जताया है। मोहल्ले वालों का कहना है कि अगर यह नाला यहां से निकाला गया तो न सिर्फ मंदिर की पवित्रता प्रभावित होगी बल्कि आवागमन में भी परेशानी होगी। इस नाला निर्माण के विरोध में कुछ लोगों ने अपने अपने मकानों के ऊपर 'मकान बिकाऊ है लिख दिया है। लोगों का कहना है कि अगर यह नाला निर्माण नहीं रोका गया तो वे मकान बेचकर यहां से पलायन कर जाएंगे। उधर ईओ विनीत कुमार का कहना है कि नाला निर्माण मोहल्ले के हित में है।बारिश के दिनों में पानी भरने की आशंका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...