चंदौली, अगस्त 31 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। डा.आम्बेडकर तिराहा से नागेपुर तक नाला निर्माण के लिये शनिवार को कस्बा की भीतरी बाजार में जाने वाले मुख्य मार्ग को काट दिया गया। जिसके कारण रेलवे स्टेशन सहित अन्य गांवों में जाने वाले राहगीर और वाहन स्वामी के सामने समस्या खड़ी हो गयी है। वही रास्ता बंद होने से कस्बा के छोटे बड़े सैकड़ों दुकानदारों का कारोबार प्रभावित होने से व्यापारियों में भारी आक्रोश है। व्यापारियों ने बगैर सूचना दिये रोड काटे जाने को लेकर नाराजगी जताई है। सकलडीहा कस्बा के भीतरी मार्ग से सकलडीहा रेलवे स्टेशन, ओड़वली, पदुमनाथपुर, तेनुवट, चतुर्भुजपुर, कम्हारी,बरठी, जामडीह,नरैना, नईबाजार,नदरा,फेसुड़ा,बहरवानी, पीथापुर, पौरा, तुलसी आश्रम, अमड़ा,खोर, मनियारपुर सहित दर्जनों गांव के लोग इसी रास्ते से होकर आते जाते है। इसके अलावा अध...