मेरठ, सितम्बर 28 -- शास्त्रीनगर सेक्टर-3 स्थित गुरुद्वारे के सामने नाला निर्माण के लिए हुई खुदाई से आसपास के कई भवनों में दरार आ गई। एक भवन को आंशिक नुकसान भी पहुंचा। लोगों ने नगर निगम अधिकारियों को सूचना दी। नगर निगम के निर्माण विभाग के इंजीनियर मौके पर पहुंचे। फिलहाल सपोर्ट लगाकर खुदाई बंद करा दी है। नगर निगम के मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिंह का कहना है सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई है। शास्त्रीनगर सेक्टर-3 स्थित गुरुद्वारे के सामने नाला निर्माण होना है। लोगों का कहना है नाला निर्माण के लिए ठेकेदार के लोगों ने बिना उचित पैमाइश के ही खुदाई कर दी। शनिवार की सुबह उस गड्ढे में पानी भी भर दिया। इस कारण आसपास के कई भवनों में दरार आ गई। एक भवन को आंशिक नुकसान भी पहुंचा। लोगों ने मुख्य अभियंता और अन्य अधिकारियों को सूचना दी। नगर निगम के ...