देवरिया, मई 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। नाला निर्माण के लिए नगर पालिका परिषद देवरिया ने स्थानीय निकाय के प्रभारी अधिकारी एडीएम प्रशासन जैनेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शहर के कतरारी मोड़ पर सरकारी भूमि पर हुए पक्के अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर हटवा दिया। वहीं कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा समय मांगने पर उन्हे एक दिन का समय स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए दिया गया है। जल निगम नगरीय देवरिया द्वारा शहर से जल निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया जा रहा है। जल निकासी के द्वष्टिगत नाला निर्माण बरसात के पूर्व ही पूर्ण कराने हेतु तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए पहले ही कतरारी मोड़ पर नाला निर्माण में पड़ने वाले भवन स्वामियों व अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करने वालों को 15 दिन के अन्दर अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए नोटिस दिया गया था। लेकिन स्थिति जस की तस र...