भागलपुर, फरवरी 2 -- प्रखंड मुख्यालय के समीप नाला निर्माण को लेकर खोदा गया गड्ढा महादलित परिवारों सहित आम राहगीरों की परेशानी को बढ़ा दिया है। यह गड्ढा खतरनाक बन गया है। प्रखंड गेट के समीप नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर महीनों से छोड़ दिया गया है। जिसमें पानी भर आया है। अधिक दिनों तक पानी रहने की वजह से अब पानी से दुर्गंध आना प्रारंभ हो गया है। लेकिन एनएच निर्माण कंपनी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। कार्य में बिलंब के चलते घर के सामने खोदे गए गड्ढे के किनारे घर वाले महादलित परिवारों की परेशानी बढ़ गई है। कई लोग बांस की चचरी बनाकर आवागमन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए एक माह पूर्व ही सड़क के दक्षिणी तरफ गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। कुछ दिन पूर्व पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके कारण गड्ढे में पानी जमा हो गया है। वा...