दरभंगा, जनवरी 25 -- जब तक नाले का निर्माण नहीं होगा, तब तक सफाई अभियान भी असरदार साबित नहीं हो सकता। शहर के जानकारों का मानना है कि गोविंदपुर की समस्या अकेले एक मोहल्ले की नहीं है, बल्कि यह पूरे शहर की अनियोजित विकास नीति का परिणाम है। आबादी के अनुरूप आधारभूत ढांचा विकसित नहीं किया गया, जिससे आज ऐसे हालात पैदा हो रहे हैं। यदि समय रहते समग्र योजना बनाकर काम नहीं किया गया तो भविष्य में शहर के अन्य मोहल्लों में भी ऐसी ही समस्याएं सामने आ सकती हैं। फिलहाल गोविंदपुर मोहल्ले के लोग यह उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं कि स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि उनकी आवाज सुनेंगे और जल्द ही जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था के लिए कदम उठाएंगे। लोगों का कहना है कि सड़क के साथ-साथ नाला, साफ पानी और अन्य मूलभूत सुविधाएं भी उनका अधिकार है। यदि इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ...