चंदौली, जून 23 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा में फोरलेन सड़क निर्माण के साथ नाला निर्माण कार्य हो रहा है। नाला निर्माण होने के बाद भी सकलडीहा में जलभरॉव की समस्या से ग्रामीण और दुकानदार परेशान है। आरोप है कि कार्यदायी संस्था की ओर से जगह जगह आधा अधूरा नाला बनाकर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण दुकानों के सामने नाबदान का पानी बह रहा है। जिसमें होकर लोग आने जाने के लिये मजबूर है। व्यापार मंडल ने कार्यदायी संस्था की मनमानी के खिलाफ आन्दोलन की चेतावनी दी है। सकलडीहा कस्बा में मात्र एक किमी मार्ग और नाला निर्माण बीते ढाई साल से हो रहा है। इसके बाद भी न तो सड़क और नाला निर्माण कार्य आधा अधूरा पड़ा हुआ है। जगह जगह नाला निर्माण होने के बाद भी पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर दुकानों और घरों के सामने गंदा नाला का पानी जमा हुआ है। नाला...