फतेहपुर, जनवरी 6 -- मलवां। थाना क्षेत्र के सौंरा औद्योगिक क्षेत्र में नाले के निर्माण के दौरान एक बंद पड़ी फैक्ट्री की जर्जर दीवार गिर गई। काम कर रहे पांच मजदूर दीवार मलबे में दब गए। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई। चार को स्थानीय लोगों ने मलबा हटाकर बाहर निकाला। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मजदूर बिना सुरक्षा उपकरण काम कर रहे थे। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है। सौरा में नाला निर्माण चल रहा है। सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन कंपनी लखनऊ द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण के दौरान सिग्मा कास्टिंग कंपनी के सामने खुदाई के दौरान बंद पडी शारदा स्टील फैक्ट्री की दीवार अचानक ढह गई। उसमें दबकर 45 वर्षीय राजेंद्र कुमार निवासी औरतला मानपुर थाना खीरी जनपद लखीमपुर का की मौत हो गई। घायल कुलदीप पुत्र मिश्रीलाल निवासी नंदनीया थाना ह...