बिहारशरीफ, जून 25 -- वार्ड संख्या 16 के कई मोहल्लों में 15 दिनों से बंद है पेयजल की आपूर्ति फोटो हिलसा01-हिलसा-योगीपुर रोड में पीएचइडी ऑफिस के पास सामुदायिक शौचालय में 15 दिनों से बंद है पानी की आपूर्ति। हिलसा, निज प्रतिनिधि। शहर में नाला निर्माण के दौरान नल-जल योजना का पाईपलाइन क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे वार्ड संख्या 16 के मुख्य बाजार समेत कई मोहल्लों में 15 दिनों से पानी की आपूर्ति बंद है। स्थानीय लोगों की शिकायत की बात भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। वार्ड संख्या 16 के योगीपुर रोड में सूर्य मंदिर के पास नाला का निर्माण हो रहा है। निर्माण के दौरान ही पाईप क्षतिग्रस्त हो गया। नाला निर्माण के लिए गड्ढा किया जा रहा था। पास में ही पाईप बिछा हुआ था। इसके माध्यम से योगीपुर रोड, प...