औरंगाबाद, जुलाई 16 -- औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र में क्षत्रिय नगर मुहल्ला में पेयजलापूर्ति व्यवस्था ठप हो गई है। पिछले तीन दिनों से यह समस्या बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने पेयजलापूर्ति की व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाला निर्माण के क्रम में पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। नल जल की पाइप से ही घरों में पानी की आपूर्ति होती थी। पाइप के क्षतिग्रस्त होने से आपूर्ति व्यवस्था बाधित हो गई है। स्थानीय लोगों ने बुडको और नगर परिषद के अधिकारियों से समस्या के समाधान की मांग की लेकिन समाधान नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने बताया कि मुहल्ला में नाला निर्माण का कार्य चल रहा है और इसी क्रम में पाइप क्षतिग्रस्त हो गई है। जानकारी के अनुसार औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र में पिछले साढे तीन सालों से आधा दर्जन वार्डों ...