आगरा, जुलाई 2 -- ग्वालियर रोड पर जलभराव एवं ऊबड़ खाबड़ मार्ग से जल्द निजात मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां नाले का निर्माण कराने का आश्वासन दिया है। दरअसल बुधवार शाम को कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य के नेतृत्व में नाला निर्माण के लिए धरनारत ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला था। सीएम उनकी मांग पर सकारात्मक आश्वासन दिया है। ग्वालियर मार्ग पर भीषण जलभराव की समस्या को दूर करने की दिशा में नाला निर्माण हेतु किसान नेता श्याम सिंह चाहर के नेतृत्व में क्षेत्रीय ग्रामीण नगला माकरौल पर अनशन पर बैठे हुए हैं। धरने का तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री ने शासन में पैरवी शुरू कर दी। इसी दिशा में बुधवार शाम को कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में लोगों ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपकर ग्वालियर रोड...