देवरिया, फरवरी 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल शहर की जल निकासी परियोजना का मंगलवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर उन्होंने निर्माण कर रही फर्म को ब्लैकलिस्टेड करने व एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को परियोजना को हर हाल में मार्च 25 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। शहर के कतरारी मोड़ से रामनाथ देवरिया मार्ग पर निर्माणाधीन जल निकासी परियोजना (कंस्ट्रक्शन ऑफ़ आरसीसी स्टॉर्म वाटर ड्रेन ) की अनुमानित लागत लगभग 43.11 करोड़ रुपये है और इसे मार्च 2025 तक पूरा करना है। अभी तक 65 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हुआ है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ठेकेदार द्वारा कार्य में घोर लापरवाही और देरी करने पर कड़ी...