प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 7 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। गंगा एक्सप्रेस-वे और राष्ट्रीय राजमार्ग से संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा गुरुवार को डीएम शिवसहाय अवस्थी ने कैंप कार्यालय पर की। शहर के बीच से गुजरे अयोध्या-प्रयागराज हाईवे के किनारे बनाए जा रहे नाले का निर्माण धीमी गति से कराने पर उन्होंने एनएच सुलतानपुर के जिम्मेदारों को कार्य में तेजी लाने और नवंबर तक हर हाल में निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया। गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण में जहां-जहां से मिट्टी का उठान किया गया है वहां पर अधिक गड्ढा हो जाने से पानी भर गया है, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए सीआरओ को निर्देशित किया कि कमेटी बनाकर इसकी जांच कराई जाए। दोषी अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान जो लिंक...