मुजफ्फरपुर, जून 13 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता असामाजिक तत्वों ने गुरुवार को नाला का काम बंद कराने के साथ ही पार्षद पति छोटेलाल गुप्ता के साथ मारपीट की। यह आरोप लगाते हुए वार्ड 47 की पार्षद राजकुमारी देवी ने मिठनपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें अविनाश साईं, अभिषेक श्रीवास्तव, रमेश कुमार राय समेत पांच आरोपियों को नामजद किया गया है। पार्षद के मुताबिक खादी भंडार से राम जानकी मंदिर होकर हो रहे नाला निर्माण के काम को कुछ असामाजिक तत्वों ने बंद करा दिया। मजदूरों के साथ गाली-गलौज की। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे समाजसेवी छोटेलाल गुप्ता के समझाने पर आरोपित उनके साथ मारपीट करने लगे। इसके पहले भी आरोपियों ने विकास कार्य को बाधित करने की कोशिश की थी। उस समय भी मिठनपुरा थाने को मामले की जानकारी दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...