गाजीपुर, जनवरी 4 -- जमानियां। नगर क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से रविवार को अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने नाला निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण सत्येंद्र कुमार के मकान से होकर बनाए जा रहे नए नाले के निर्माण स्थल पर किया गया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य नाला निर्माण में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है, ताकि मानसून से पहले जलभराव की समस्या से लोगों को राहत मिल सके। अध्यक्ष ने बताया कि हेतिमपुर नाले से निकलने वाले पानी को नए नाले के माध्यम से जोड़कर कॉलोनी में जल निकासी की व्यवस्था मजबूत की जा रही है। इससे हमीदपुर कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों में जल जमाव, दुर्गंध और प्रदूषण की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि बेहतर जल निकासी प्रणाली से पेयजल स्रोतों के प्रदूषण पर रोक लगेगी और पर्या...