भागलपुर, सितम्बर 7 -- आजमनगर। आजमनगर मुख्य बाजार में 78 लाख से अधिक राशि से नाला का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन सामग्रियों को लेकर व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए कहा है कि अधिकारीयों की मौन सहमति से संवेदक द्वारा घटिया ईंट तथा मिट्टी युक्त सामग्रियों का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है।साथ ही क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि जिस नाले का निर्माण जल निकासी की समस्या को दूर करने और बरसात के पानी से मुख्य बाजार को सुरक्षित रखने के लिए किया जा रहा है। वही निर्माण कार्य में लगे जेसीबी से नल जल योजना तथा इंटरनेट के ओएफसी पाइप काटकर टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए जिससे पूरे मोहल्ले में पानी की कीमत उत्पन्न हो गई है।ठेकेदार व संबंधित विभाग के अधिकारियों की मौन सहमति से सभी नियमों को दरकिनार कर घटिया सामग्री का उपयोग किया ...