कटिहार, अक्टूबर 5 -- बारसोई,निज प्रतिनिधि प्रखंड के बेलवा पंचायत वार्ड नंबर चार छोटा सनकोला में नाला निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने के विरोध में ग्रामीणों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है। ग्रामीण पिंटू कुमार, रेज़ाऊल, सनाउल,मिस्टर, डहालू, सद्दाम आलम आदि ने बताया कि बिना योजना बोर्ड लगाए नाला निर्माण कार्य किया जा रहा था। सूचना ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी आकांक्षा आनन्द को दी। एसडीओ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया। इस संबंध में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में योजना की जांच के बाद ही कार्य प्रारंभ क...