बदायूं, फरवरी 22 -- क्षेत्र के गांव उलैया के ग्रामीणों ने गांव का गंदा पानी फसल में जाने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत बीडीओ से की है। गांव निवासी रामपाल सिंह ने बताया कि गांव का गंदा पानी उनकी फसल में जा रहा है, जिससे फसल को काफी नुकसान हो रहा है। ग्रामीण यशपाल ने बताया गांव का गंदा पानी तालाब में जाए तो किसानों की फसल को नुकसान नहीं होगा। उन्होंने गांव का गंदा पानी फसलों में जाने से फसले खराब हो रही है और नुकसान हो रहा है। इसलिए नाले का निर्माण कराकर समस्या का समाधान कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...