औरंगाबाद, जून 17 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा विधायक सह कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने प्रखंड के महाराजगंज नाला और कुटुंबा शिव तालाब की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन को पत्र लिखा है। उन्होंने महाराजगंज पंचायत के वार्ड नंबर 6 में डीएमएफटी फंड से नाला निर्माण कराने की मांग की है। विधायक ने बताया कि महाराजगंज के वार्ड नंबर 6 में नाले का पानी सड़कों पर बहता है, जिससे जलजमाव की गंभीर समस्या हो रही है। बारिश में गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है, जिससे महामारी फैलने का खतरा है। उन्होंने कहा कि बीपीआरओ और मनरेगा पीओ ने क्षेत्र का मुआयना किया, लेकिन लागत अधिक होने के कारण नाला निर्माण नहीं हो सका। उन्होंने डीएम से नाला बनवाने की अपील की ताकि लोगों को राहत मिले। विधायक ने लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को कुटुंबा शिव...