मुजफ्फरपुर, मई 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एकदिवसीय दौरे पर बुधवार को पहुंचे नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने बैरिया बस टर्मिनल व एसटीपी/नाले के निर्माण में बुडको की लेतलतीफी पर नाराजगी जताई। चेतावनी देते हुए कहा कि अगस्त तक नालों का निर्माण व जलजमाव की समस्या का समाधान नहीं होने पर दोषी अफसरों को निलंबित करेंगे। नगर भवन में आयोजित जिले के नगर निकायों की समीक्षा बैठक में मंत्री ने ये बातें कहीं। दरअसल, बुडको द्वारा स्मार्ट सिटी के बैरिया बस टर्मिनल निर्माण में देरी हो रही है। 15 महीने की समयसीमा बीत जाने के बावजूद टर्मिनल के पहले चरण का काम भी पूरा नहीं हो सका है। इसके अलावा 183 करोड़ के प्रोजेक्ट (अमृत योजना) के तहत शहर में चार बड़े आउटर नाले व तीन एसटीपी का निर्माण कार्य छह साल में भी पूरा नहीं हो सका है। इनमें सिकंदरपुर-र...