मधुबनी, सितम्बर 26 -- मधुबनी। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 अंतर्गत बीएन झा कॉलोनी में जलजमाव की समस्या लगातार लोगों के जीवन को प्रभावित कर रही है। कॉलोनी में हाल ही में नाला निर्माण कार्य किया गया , लेकिन उसकी डिज़ाइन और निर्माण में तकनीकी गलतियों के कारण लोगों को जलजमाव से राहत नहीं मिल सका। नाला सड़क की सतह से ऊंचा बना दिया गया है, जिससे बारिश का पानी नाले में नहीं जा पाता और सड़क पर ही लंबे समय तक जमा रहता है। इस जलजमाव की वजह से कॉलोनीवासियों का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आवागमन बाधित हो गया है, जिससे खासकर छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। कई बार स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि बच्चे घर से बाहर निकल ही नहीं पाते। दुर्घटनाओं का खतरा: सड़कों पर जमा गंदा पानी कीचड़ में बदलकर राहगीरों...