कानपुर, जुलाई 15 -- कानपुर। शहर के अधिकतर इलाकों की सड़कों के समानांतर नाला-नालियों पर या तो कब्जे हैं या फिर उनकी सफाई नहीं हुई। इसकी प्रमाणिकता मंगलवार को जीटी रोड से लेकर कई मार्गों पर दिखी। गुरुदेव पैलेस चौराहे से रावतपुर आने वाले सड़क पर मेट्रो डिपो के सामने बारिश के दो से तीन फुट तक जलभराव रहा। मंगलवार को भी जीटी रोड की एक लेन पर जलभराव था। चौपहिया वाहन सवार जान जोखिम में डालकर वहां से निकले। रुक-रुक कर ट्रैफिक चला। वहीं, कल्याणपुर थाने के सामने जीटी रोड पर पानी भरा रहा। गुरुदेव पैलेस चौराहे से कल्याणपुर क्रॉसिंग तक जगह-जगह जीटी रोड डिवाइडर पट्टी में जलभराव और गड्ढों की वजह से वाहन सवार हिचकोले खाते निकल रहे थे। उत्तर से दक्षिण तक बारिश के दूसरे दिन भी सड़कें जलमग्न रहीं। वीआईपी रोड पर कंपनीबाग के चौतरफा मार्गों पर जलभराव रहा। कंपनी...